न्यूमैन प्रक्षेपण सूत्र क्या है ? – Nyoomain Prakshepan Sutra Kya Hai जाने
आज हम आपको न्यूमैन प्रक्षेपण सूत्र क्या है या Nyoomain Prakshepan Sutra Kya Hai हिंदी में बताएंगे और इसके अलावा न्यूमैन प्रक्षेपण के बारे मे भी जानकारी देंगे ।
केमिस्ट्री या रासायनिक विज्ञान से संबंधित आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते है 👇👇
तो चलिए अपने विषय पर लौटते है और जानते है की Nyoomain Prakshepan Sutra Kya Hai या न्यूमैन प्रक्षेपण सूत्र क्या है हिंदी मे ।
Related : नमक का सूत्र क्या है
Nyoomain Prakshepan Sutra In Hindi जानेंगे
न्यूमैन प्रक्षेपण रसायन विज्ञान के चैप्टर हाइड्रोकार्बन " Hydrocarbon " का भाग है जो ग्रसित एव सांतरित संरूपण के सूत्र का हिस्सा है ।
न्यूमैन प्रक्षेपण सूत्र ( Nyoomain Prakshepan Sutra ) विशेष रूप से हाइड्रोकार्बन Hydrocarbon मे परमाणुओं Atom की स्थिति को चित्रित करने या उसका पता लगाने के लिए प्रयोग किया जाता है।
यह अणु को ( three Dimensional ) त्रिविमीय रुप से चित्रित करता है। कार्बन ( Carbon : Sym. " C " ) परमाणु केंद्र ( In Center ) पर होता है हाइड्रोजन ( Hydrogen : Sym. - H ) परमाणु उसके चारों तरफ होते हैं।
न्यूमैन प्रक्षेपण में एक Circle का प्रयोग होता है जो कार्बन C को प्रदर्शित करता है, कार्बन परमाणु के पीछे होते हैं। बाहर की ओर निकली रेखाएं हाइड्रोजन परमाणु तथा अन्य परमाणु को प्रदर्शित करता है।
न्यूमैन प्रक्षेपण सूत्र क्या है – Youtube Video से
Feel real chemistry के इस वीडियो से आप न्यूमैन प्रक्षेपण सूत्र क्या है विस्तार मे जान पाएंगे इसके अलावा हाइड्रोकार्बन की लेक्चर अटेंड करके आप ग्रसित सनात्रित संरुपण अच्छे से जान पाएंगे।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको न्यूमैन प्रक्षेपण सूत्र क्या है या Nyoomain Prakshepan Sutra Kya Hai यह समझ आ गया होगा । ऐसे ही अन्य वस्तुओं के सूत्र या हिंदी नाम जानने के लिए नीचे कमेंट करे।
2 टिप्पणियाँ
Nice
जवाब देंहटाएंThis is very low न्यूमैन प्रेक्षण सूत्र क्या है? Tahnk you.
जवाब देंहटाएं