बैंक अकाउंट कैसे खोलते है In 2023

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है - Bank Account Kaise Kholte Hai In 2022



आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बैंक अकाउंट कैसे खोलते है या How To Open Bank Account In Hindi मे सम्पूर्ण जानकारी देंगे । इसके अलावा भारत मे मौजूद सभी बैंकों के बारे मे बताएंगे , जिसमे आप अपना बैंक अकाउंट खोल सकते है और बैंक का लाभ उठा सकते है।


बैंक अकाउंट कैसे खोलते है
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है



बैंक में अकाउंट होना वर्तमान समय मे सभी के लिए जरूरी हो गया है। अगर आपका बैंक में अकाउंट है, तब उससे आपको कई फायदे भी मिलते है, जैसे की आप किसी भी तरह का ऑनलाइन भुगतान ( online transaction ) आसानी से कर सकते है। How To Open Bank Account



यदि आप जॉब करते है, तब आपको अपने कंपनी मे अपना बैंक अकाउंट देना पड़ता है, जिसमे आपकी सैलरी सीधे आपके बैंक खाते में ही डाल दी जाती है, और आप अपनी सैलरी बैंक एटीएम (ATM) कार्ड़ की सहायता से निकाल सकते है या ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते है |



यदि आप भी अपना बैंक में अकाउंट या खाता खुलवाना चाहते है तो आज हम आपको बैंक में अकाउंट कैसे खोले, फॉर्म कैसे भरे, क्या-क्या document चाहिए, अकाउंट खोलने की प्रक्रिया क्या है, यह सारी महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्रदान करेंगे, जिसकी सहायता से बैंक अकाउंट कैसे खोलते है यह आप जान जायेंगे।


बैंक अकाउंट कैसे खोलते है – Types of Account in Bank , बैंक में कितने प्रकार के खाता होते है.



आमतौर पर बैंक अकाउंट तीन तरह के होते है :– 

  • चालू अकाउंट  (Current Account) 
  • बचत अकाउंट  ( Saving Account) 
  • क्रेडिट अकाउंट (Credit Account) 


किसी भी बैंक में खाते तीन प्रकार के होते है - चालू अकाउंट , बचत अकाउंट , ऋण खाता। 


यह हमने आपको पहले ही ऊपर बता दिया है, यदि आप व्यापारी है और आप रोज़ अधिक पैसो का लेन-देन करते है तब आपको चालू अकाउंट [Current Account] खुलवाना चाहिए । यदि आप अपने निजी कार्य के लिए बैंक खाता खुलवाना चाहते है तब आप सेविंग अकाउंट खुलवा सकते है ।






बैंक अकाउंट कैसे खोलते है मे आज आपको सभी प्रकार के अकाउंट के बारे मे विस्तार मे बताएंगे , जिससे की आप बैंक मे सही अकाउंट खोले ।


  • बचत अकाउंट  (Saving Account) 


Saving Account : बचत अकाउंट किसी व्यक्ति द्वारा निजी कार्यो के लिए जमा किया हुए राशि को बैंक में सुरक्षित रखने के काम आता है।


बचत खाता ऐसा अकाउंट  है जिसमे अकाउंट  धारक ( Account Holder ) द्वारा जमा किया गया धनराशि पर उसे बैंक द्वारा निर्धारित ब्याज भी प्राप्त होता है।  ब्याज 2% से 6% तक का हो सकता है, हर बैंक का अलग अलग ब्याज दर होता है।


  • चालू अकाउंट  (Current Account)


Current Account : चालू अकाउंट आमतौर पर व्यापारियों द्वारा उपयोग किया जाता है। व्यक्ति जो किसी तरह का व्यापार करता हो, या उन्हें प्रतिदिन हज़ारो – लाखो का लेन – देन करना रहता हो। 


तब उस व्यक्ति को चालू अकाउंट  की आवश्यकता पडती है, क्योकि चालू खाते में बचत खाते की तरह लेन-देन की लिमिट नहीं होती है। इस तरह के चालू खाते में अकाउंट ओनर को किसी भी तरह का ब्याज बैंक द्वारा नहीं मिलता है।




चालू खाते से सम्बंधित जानकारी – Current Account Related Important Information


चालू खाते में अकाउंट धारक (Account Holder) के लिए एक धनराशि की सीमा निर्धारित होती है जो उसे अपने खाते में हमेशा रखनी होती है | निर्धारित राशि चालू खाते की बचत खाते की तुलना में अधिक होती है।


सभी बैंको की अपनी अपनी धनराशि की निर्धारित सीमा होती है। जिसके अनुसार उतना पैसा आपको अपने अकाउंट में हर वक़्त रखना होता है | निर्धारित सीमा से कम पैसे होने पर बैंक आपसे पेनल्टी के तौर आपके खाते से पैसे की कटौती भी करती है।




इस तरह के बैंक अकाउंट व्यापरिक उद्देश्य से बनाए जाते है इसलिए खाता धारक को बैंक की तरफ से किसी भी तरह का ब्याज नहीं मिलता है।


  • ऋण अकाउंट  (Credit Account) 


Credit Account : ऋण अकाउंट वह होता है , जिस पर अकाउंट धारक से ब्याज लिया जाता है, इस तरह के अकाउंट को खुलवाने के लिए सिक्यूरिटी के तौर पर कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज देने होते है


इस खाते को खोलते समय इसकी एक सीमा निर्धारित रहती है, आप जब चाहे लोन उस निर्धारित सीमा के अंतर्गत प्राप्त कर सकते है | ऋण अकाउंट कोई भी किसान ,व्यपारी या फिर अन्य कोई व्यक्ति ऋण प्राप्त करने के लिए खुलवा सकता है |


आवश्यक डॉक्यूमेंट बैंक में अकाउंट खोलने के लिए  - Documents Required to Open A Bank Account 



  1. तीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  2. ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  3. आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  4. बिजली बिल (Electricity Bill)
  5. वोटर आई-डी कार्ड (Voter ID Card)
  6. टेलीफोन बिल (Telephone Bill)



बैंक में अकाउंट कैसे खुलवाए - How to Open An Account in a Bank



बैंक अकाउंट कैसे खोलते है : बैंक में खाता खुलवाने के वर्तमान समय मे दो तरीके है , पहला ऑनलाइन , दूसरा बैंक जाकर।


Online Bank Account Kaise Kholte Hai


ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने की प्रक्रिया ऑफलाइन मोड से अलग होती है। ऑनलाइन बैंक अकाउंट आप अपने फोन से या लैपटॉप कंप्यूटर से घर बैठे ही खोल सकते हैं। 


ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने का यह लाभ है कि आपको 10 बार बैंक का चक्कर नहीं काटना पड़ता घर बैठे ही ऑनलाइन मोड में, अपने सारे जरूरी दस्तावेज सबमिट करें और अपना बैंक अकाउंट खोल ले। और घर बैठे पासबुक एटीएम भी प्राप्त करे। 

ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए नीचे दिए हुए यूट्यूब वीडियो पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं और How To Open Bank Account जान सकते हैं।





यह वीडियो में ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने का तरीका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लिए बताया गया है इसी प्रकार आप अन्य बैंकों का ऑनलाइन मोड में अकाउंट खोलने का तरीका यूट्यूब मे जाकर देख सकते हैं।






Offline बैंक अकाउंट कैसे खोलते है


Bank Account Kaise Kholte Hai ऑफलाइन मोड में, सबसे पहले बैंक जाकर फॉर्म प्राप्त करे और उसे भरे। आपके पास बैंक द्वारा मान्य डाक्यूमेंट्स होने चाहिए [ डॉक्यूमेंट जो ऊपर दिए हुए है ], तभी आप किसी भी बैंक में अकाउंट खोल सकते है।


सभी डॉक्यूमेंट आपके फॉर्म के साथ संलग्न करके जमा किये जाते है। जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है:-


  1. बैंक में जाकर बैंक न्यू अकॉउंट ओपनिंग फॉर्म लेना होगा। (यह फॉर्म बिलकुल निशुल्क होता है)
  2. फॉर्म लेने के बाद आपको उसे बिना गलती के भरना होगा।
  3. फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल जानकारी देनी होगी।
  4. फॉर्म को भरने के लिए काले पेन (Black Pen) या नीले पेन (Blue Pen) का इस्तेमाल करे।
  5. फॉर्म में मांगी गयी जानकारी जैसे – अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, स्थाई पता, पता, जन्म की तारीख,  नामांकित व्यक्ति का नाम (Nominee Name), खाते का प्रकार (Type of account ) आदि सभी जानकारी आपको देनी होगी।
  6. पूरा फॉर्म भरने के बाद आपको अपना हस्ताक्षर (Signature) 3 से 4 बार अलग अलग जगह करने होंगा।
  7. इसके बाद फॉर्म में अपना पासपोर्ट साइज फोटो [ passport size photo] लगाएं तथा फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच करे।
  8. लगाए गए प्रत्येक दस्तावेज के फोटोकॉपी में अपने हस्ताक्षर अवश्य करे।
  9. उसके बाद अपने फॉर्म को बैंक कर्मचारी द्वारा जांच करके जमा कर दें।
  10. यदि आप अपना अकाउंट खुलने के बाद एटीएम कार्ड (ATM Card) और चेक बुक (Check Book) भी चाहते है तो फॉर्म में दिए हुए ऑप्शन मे टिक कर दें |


इस तरह से आपका बैंक अकाउंट ऑफलाइन मोड से खुल जायेगा। बैंक अकाउंट खुलने के 24 घंटे बाद या तुरंत आप पासबुक ले सकते है ( हर बैंक का अपना तरीका है )





Name Of All Government Bank In India – भारत के सभी सरकारी बैंकों के नाम 


  • State Bank of India 
  • UCO Bank
  • Union Bank of India
  • Bank of Baroda
  • Bank of India
  • Punjab National Bank
  • Bank of Maharashtra
  • Canara Bank
  • Central Bank of India
  • Indian Bank
  • Indian Overseas Bank
  • Punjab & Sind Bank



List Of All Private Sector Bank In India – भारत के सभी निजी क्षेत्र बैंकों के नाम


  • ICICI Bank
  • HDFC Bank
  • Canara Bank
  • Punjab National Bank
  • Axis Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • IndusInd Bank
  • Karur Vysya Bank
  • YES BANK
  • Federal Bank
  • IDFC FIRST Bank
  • Dhanlaxmi Bank
  • Jammu & Kashmir Bank
  • IDBI Bank
  • Tamilnad Mercantile Bank
  • Bank of Baroda
  • CSB Bank
  • RBL Bank
  • Bandhan Bank
  • DCB Bank
  • South Indian Bank
  • City Union Bank
  • Karnataka Bank
  • Nainital Bank



Bank Account Kaise Kholte Hai जानेंगे Youtube Video Se






आज के आर्टिकल मे हमने आपको बैंक में अकाउंट कैसे खोले या बैंक अकाउंट कैसे खोलते है , इसके बारे में बताया गया है। यदि आप हमारी दी गई जानकारी How To Open Bank Account से संतुष्ट है, या फिर इससे टॉपिक से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमे कमेंट करके अपना सुझाव अवश्य दे सकते है। आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर दियाजायेगा। अधिक जानकारी के लिए beatbeast.in पोर्टल पर विजिट करते रहे और Bank Account Kaise Kholte Hai के इस आर्टिकल को शेयर करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Sticky Ads Code Pease Here