Crow And Swan Story – Jungle Story (कहानियां इन हिंदी)

New Kahaniyan – Jungle Story, Crow And Swan Story (कहानियां इन हिंदी )




आज की कहानियां इन हिंदी या New Kahaniyan मे Crow And Swan Story In Hindi ( Jungle Story ) के बारे मे जानेंगे और पड़ेंगे। bacchon Ke Liye Kahaniyan और Kahaniyan In Hindi आज की नैतिक शिक्षा की कहानी है। 

जंगल की कहानी एक अनोखी कहानी है जोकि ज्ञानवर्धक तो है ही परंतु आपको शिक्षा भी प्रदान करती है(kahaniyan) Crow Story मैं आज आप देखेंगे कि कैसे एक कौवे को घमंड आ जाता है और वहां अपने घमंड के चलते किन किन मुसीबतों का सामना करता है। मोरल स्टोरी इन हिंदी



Crow story in Hindi – crow and swan story जंगल की कहानी New Kahaniyan 




चलिए अब हम अपनी New Kahaniyan , Crow And Swan Story  और Kahaniyan in Hindi पढ़ना शुरू करते हैं ।


घमंडी कौवा और दयालु हंस की कहानी ( Crow And Swan Story In Hindi ) 


Crow and swan story – new kahaniyan
Crow story in Hindi , New Kahaniyan

हंसो का एक झुंड समुर तट के ऊपर से गुज़र रहा था, उसी जगह एक कौवा भी  मटर–गशती कर रहा था। कौवे ने हंसो को उदासीनता/उपेक्षा भरी निगाह से देखा “हंसो तुम  कितनी अच्छी उडान भर पाते हो !”
कौवा मज़ाक से बोला, “क्या तुम हंस अपने झुंड के साथ पानी में सिर्फ तहर सकते हो।

तुम मेरी तरह हवे मे उडकर करतब कर सकते हो , नही तुम लोग तो ठीक से यह भी  नही जानते की उडना किसे कहते हैं!

उस शेखीबाज कौवे की  बात सुनकर एक वृद्ध हंस बोला,” ये अच्छी बात की तुम ये सब कर पाते हो लेकिन तुम्हें कभीभी इस बात का घमंड नहीं करना चहिए।
 
मैं  शेखीबाज/घमंडी  बिल्कुल भी नहीं हु।  अगर तुम मे से कोई भी अपनी मां का दूध पिया है तो वह मेरे सामने आये,मेरा मुकाबला कर मुझे हरा कर दिखाये”।

  

Kahaniyan in hindi
Kahaniyan in hindi


एक युवा मादा हंस ने शेखीबाज कौवे  की दी हुई चुनौती को पूरे जोश से  स्वीकार कर लिया । 

दोनो दल ने  मिलकर यह तय किया की प्रतियोगिता दो चरणों में होंगी।



कौवे और हंस की जंगल की कहानी – Crow And Swan कहानी बताइए




पहले चरण में कौवा अपने करतब दिखाएगा और दूसरे चरण में हंस अपना करतब दिखाए , और हर चरण में दूसरे दल को दुसरे की तरह करना होगा।

मुकाबला शुरू हुआ, वादे के अनुसार पहले चरण की शुरुआत कौवे ने की और एक से बढ़ कर एक करतब दिखाने लगा, वह कभी हवे मे गोल-गोल चक्कर  मारता तो कभी ज़मीन को छूते हुए फट से ऊपर उड जाता।  दूसरी ओर उसके प्रतियोगी हंस ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाया। 

काला कौवा अब और भी बढ़-चढ़कर हंसो को बोलने लगा,”मैं तो पहले ही कह रहा था की तुम प्यारे – प्यारे हंसो से तो कुछ नही हो पाएगा। तुम लोग सिर्फ चिड़ियाघर की शोभा बढ़ाने के काम आ सकते हो ।

उसके बाद  दूसरा  चरण शुरू हुआ, मादा हंस ने उड़ान  भरी और समुद्र की ओर तेजी से बढ़ने लगा । कौवा भी उससे पीछे हो गया ।


हमारी अन्य बच्चो की कहानियां अच्छी अच्छी की रचनाएं📒📖 ! आपको यह भी पसंद आएंगे।


चलिए अब हम अपनी Crow and swan story ( बच्चों की कहानियां अच्छी अच्छी ) की ओर बढ़ते हैं। 👇


ये कौन सा कमाल दिखा रहे हो, भला सीधे-सीधे तहेरना भी कोई चुनौती है ? सच में तुम मूर्ख हो !

पर हंस ने कोई ज़वाब नही दिया और चपु -चाप उडता रहा, धीरे-धीरे वह ज़मीन से बहुत दरू हो गया और कौवे का बडबडाना भी कम होता गया, और कुछ देर में बिल्कुल ही बंद हो गया। 

कौवा अब बुरी तरह थक चुका था , इतना की अब उसे  खदु को हवा में रखना  भी  मुश्किल  हो रहा था और वो बार -बार समुद्र के पानी के करीब पहुंच  जा रहा था।



जंगल की कहानी, New Kahaniyan – बच्चों के लिए कहानियां ( Kahaniyan In Hindi ) 




हंस कौवे की  स्तिथि को समझ चुका था, लेकिन उसने  नासमझ बनते हुए कहा,” तुम बार-बार उड़ते उड़ते नीचे पानी को क्यों छू रहे हो ,

क्या यह भी तुम्हारा कोई नया करतब है?”नही” कौवा बोला,”

Bacchon Ke Liye Kahaniyan
Bacchon Ke Liye Kahaniyan

मुझे माफ़ कर दो, मै अब बिल्कुल थक चुका हु और
यदि तुमने मेरी अभी मदद नही की तो मैं यही दम तोड़ दूंगा।
 …मुझे बचा लो मैं कभी घमंड नहीं दिखाऊंगा  गा….”
 
हंस को दया आ गयी, उसने सोचा की चलो कौवा सबक तो सीख ही चुका है, अब उसकी जान बचाना ही
ठीक होगा,और वह कौवे को अपने पीठ पर बैठा कर वापस तट की और उड चला।


Crow And Swan Story निष्कर्ष :–

मोरल स्टोरी इन हिंदी , में आज हम ने जंगल की कहानी और New Kahaniyan मे घमंडी कौवा और दयालु हंस की कहानी कहानियां मैं हमने सीखा की संसार के किसी भी जीवित प्राणी को घमंड नहीं करना चाहिए।
ईश्वर ने संसार में सभी को अलग अलग गुणों से नवाजा़ है इसलिए किसी को भी अपने खूबी/गुणों पर घमंड/ अभिमान नही करना चाहिए और एक दयालु स्वभाव रखकर अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए ,जिससे की संसार का कल्याण हो ।



Crow And Swan Story सुनेगे Youtube Video से ( Moral Story In Hindi )




हमारे द्वारा ऊपर बताए हुए क्रो एंड स्वान स्टोरी (crow and swan story ) आप हिंदी मे सुन सकते हैं यूट्यूब वीडियो के माध्यम से कहानी बताइए


अगर आपको भी Crow And Swan Story jungle story , कौवा और हंस की कहानी पसंद आई तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करे और उन्हें भी Crow And Swan Story और कहानी बताइए New Kahaniyan बताइए । इस सबके अलावा हमारी Kahaniyan in Hindi या Bacchon Ke Liye Kahaniyan मे हमारी श्री कोई त्रुटि हो गई हो तो उसे कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं। 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Sticky Ads Code Pease Here