मेरी उम्र क्या है? | Meri Umar Kya Hai ? | सही उम्र पता करने का Best तरीका!
मेरी उम्र क्या है? - 2022 में मेरी उम्र कितनी है, Meri Umar Kya hai? हमसे जाने
गूगल मेरी उम्र कितनी है में सबसे पहला तरीका है हिंदी एज केलकुलेटर ( Hindi Age Calculator ) जिसकी सहायता से आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आप की वर्तमान में उम्र कितनी है यह भविष्य में उम्र कितनी रहेगी भूत में आपकी उम्र कितनी थी।
हिंदी एज केलकुलेटर
हिंदी एज केलकुलेटर टूल आपको आपके वर्तमान भूत अथवा भविष्य मैं आपकी उम्र कितनी होगी सटीक जानकारी आपको देता है यह। एज कैलकुलेटर को इस्तेमाल करने का तरीका जानते हैं।
- पहले आप को हमारे द्वारा दिए हुए लिंक को ओपन करना पड़ेगा।
- उसके बाद आप केलकुलेटर की साइट पर पहुंच जाएंगे।
- हमने अपने साइड में आपको दो ऑप्शन दिए हैं एक में आपको पहले अपना जन्म तारीख Date Of Birth DOB डालना पड़ेगा , और दूसरे में आपको उस दिन का तारीख डालना पड़ेगा जिस दिन आप अपनी उम्र देखना चाहते हैं।
- डेट ऑफ बर्थ DOB डालते समय आपको पहले माह ( month ) , उसके बाद तारीख ( Date ) , और आखिरी में साल ( Year ) बताना है।
- जिस तारीख को आप अपना DOB देख रहे हैं या देखना चाहते हैं तो उसके लिए दूसरे ऑप्शन में आपको पहले अपना माह ( month ) , उसके बाद तारीख ( Date ) , और आखिरी में साल ( Year ) लिखना है।
- उसके बाद नीचे हरे कलर के कैलकुलेट को दबाना है।
मेरी उम्र क्या है |
हमारे इस आगे कैलकुलेटर टूल के माध्यम से आपको अपनी एज आयु कैलकुलेट करना बहुत ही आसान है ।
अधिकांश लोगो के द्वारा आयु की गणना के लिए हिंदी एज केलकुलेटर का प्रयोग किया जाता है। इस आगे कैलकुलेटर का इस्तेमाल विभिन्न देशों के लोगो द्वारा किया जाता है जैसे की भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश ,नेपाल, पाकिस्तान, अमेरिका आदि।
ब्राह्मण के नियम के अनुसार, व्यक्ति की आयु उसके जन्म तिथि से हर साल एक – एक बढ़ते जाति है और इसी प्रकार से गुगल मेरी उमर कितनी है हम पता कर सकते है
मेरी उम्र क्या है पता करने के अन्य तरीके | Other Ways To Find Out – What Is My Age
Ok Google meri umar kya hai या गूगल मेरी उमर कितनी है । अपना उमर पता कर चांद सेकंड मे । इसके लिए आपको पहले गूगल असिस्टेंट खोलना पड़ेगा लेकिन आपके पास स्मार्ट फोन या ऐसा डिवाइस होना चाहिए जिसमें गूगल असिस्टेंट एनेबल हो।
आजकल के अधिकतर फोन गूगल असिस्टेंट के साथ आते है और पुराने फोन मे कंपनी अपडेट के बाद उस फीचर को ला रही है । अगर आपके फोन मे इसके बाद भी गूगल असिस्टेंट नही है तब आप प्ले स्टोर से उसे डाउनलोड कर सकते है ।
आपको अपनी आयु जानने के लिए गूगल असिस्टेंट मे जाकर mic 🎤 के आइकन को ऑन करना पड़ेगा और बोलना पड़ेगा की मेरी उमर क्या है । तब गूगल असिस्टेंट आपको आपके दिए हुए जीमेल ईमेल आईडी के आधार पर आपकी उम्र तुरंत बता देगा। जैसे कि आपने अगर अपने जीमेल में अपना डेट ऑफ बर्थ डाल कर रखा है तब गूगल असिस्टेंट उसी के आधार पर आपको आपकी उम्र बता देगा।
Meri Umar kitni hai |
Google Assistant आपको आपकी उम्र बताएगा लेकिन वह सिर्फ आपको साल के आधार पर ही बता पाएगा अगर आपको आप कितने साल के हैं कितने दिन के हैं और कितने महीने कितने सेकेंड के हैं यह सब जानना है तो आप हमारे पहले तरीके के आधार पर पता कर सकते हैं।
गूगल के द्वारा गूगल असिस्टेंट नए नए फीचर्स जोड़े गए हैं जिसकी मदद से वह आपका उम्र या आपके कोई भी प्रश्न का उत्तर आपको मुखाग्नि बता सकता है। जब यह अपडेट नहीं हुआ था उससे पहले अगर आप गूगल से पूछते कि मेरी उम्र क्या है तब गूगल कुछ विचित्र विचित्र प्रकार के आंसर देता था जैसे कि आपको अपनी उम्र जितनी माननी है उतनी मान लीजिए हमारे लिए तो आप स्पेशल है और आपका जन्मदिन हम हर रोज मनाते हैं।
यह कोई लॉजिकल आंसर नहीं हुआ इस वजह से यूज़र या आम लोग कौन का उत्तर नहीं मिल पाता था इस वजह से गूगल ने आपकी जीमेल आईडी के सहायता से आपकी उम्र पता लगाने शुरू किया। अरे ऐसे ही गूगल असिस्टेंट का नया फीचर ऐड कर दिया जिससे आप गूगल असिस्टेंट से पूछ कर ही अपनी आयु पता कर सकते हैं।
लेकिन ध्यान रहे आपको गूगल असिस्टेंट वही उम्र बताएगा जो आपके जीमेल आईडी में होगा। अगर जीमेल आईडी में आपका जन्म तारीख सही नहीं है और आपको गूगल असिस्टेंट आपका सही कुमरे नहीं बता रहा है तब आप हमारे पहले तरीके का प्रयोग करके अपना आयु पता कर सकते हैं। ( मेरी उम्र कितनी है )
आधार कार्ड देख कर भी आप अपनी उम्र का पता लगा सकते हैं। जैसे कि भारत सरकार द्वारा हर भारतीय नागरिक का एक पर्सनल आधार कार्ड जारी किया गया है जिस्म उस व्यक्ति से संबंधित उसका नाम उसका पता उसका जन्म तारीख और उसका आधार नंबर दीया रहता है जिसकी मदद से आप उस व्यक्ति की उम्र पता कर सकते हैं।
मेरी उम्र कितनी है |
अगर आपको भी अपने आधार कार्ड से अपनी जन्म तारीख जानना है तब आपको अपने आधार कार्ड में अपनी जन्मतिथि देखकर उसके सन या ईयर में से वास्तविक या वर्तमान वर्ष को घटा दो जितना बचेगा उतनी आपकी उम्र है। हम आपको उद्धरण से समझते है ।
जैसे कि मैं मेरे आधार कार्ड पर मेरी जन्म तारीख 11 / 01 / 2003 लिखी हुई है । अगर मेरे को इस जन्म तिथि के अनुसार अपना आयु जानना है तब मैं जन्म तारीख के साल को वर्तमान के साल से घटा दूंगा ( 2021 – 2003 = 18 वर्ष ) , ( 2022 – 2003 = 19 वर्ष ) । इस प्रकार से आप आधार कार्ड से अपनी आयु ज्ञात कर सकते हैं। Meri Umar kitni hai
यह तो हो गया ऊपर ऊपर से आपकी उम्र क्या है अगर आपको एकदम सटीक जानकारी चाहिए तब आप अपने आधार कार्ड से अपनी जन्मतिथि को हमारे एज केलकुलेटर में डालकर अपना आयु पता कर सकते हैं।
google meri umar kitni hai |
अगर आपने अभी तक अपना जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनाया है या किसी भी भूल चूक से आपके माता पिता ने आपका जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अवश्य जाकर अपना जन्म प्रमाण पत्र जिस अस्पताल में आप ने जन्म लिया वहां से जाकर उसे ले सकते हैं।
यह इतना मूल्यवान है क्योंकि इसी के आधार पर आपका आधार कार्ड ,स्कूल या कॉलेज में एडमिशन, ड्राइविंग लाइसेंस यह सरकार से जुड़ी अन्य किसी भी चीज के लिए इसकी आवश्यकता पड़ती ही है। इसलिए अगर आपके पास आपका जन्म प्रमाण पत्र नहीं है ताप इसे अवश्य बनवाएं। मेरी उम्र क्या है
मेरी उम्र क्या है जाने Easy Ways , Meri Umar kitni hai जानते हैं
हमारे द्वारा आपको बताए हुए तरीकों में से हर किसी में भूल चूक की गुंजाइश है। और जितनी भी गुंजाइश है वह हमारे द्वारा नहीं वह आपके गलत इंफॉर्मेशन के बदौलत है। जैसे कि अगर आपने अपने ईमेल आईडी में अपनी जन्मतिथि सही नहीं डाली होगी तो गूगल असिस्टेंट आप को आप की सही उम्र नहीं बता पाएगा।
वैसे ही अगर आपने आधार कार्ड में सही उम्र नहीं ली होगी या अपने अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया होगा तब भी आप अपनी सटीक उम्र नहीं जान पाएंगे। लेकिन जन्म प्रमाण पत्र से आप अपनी सटीक उम्र प्राप्त कर पाएंगे। Meri Umar kya hai
क्योंकि जन्म प्रमाण पत्र में सरकार द्वारा आपकी सटीक जन्म तिथि एवं जन्म समय बताया गया होता है।
Document से पता लगाए अपनी उम्र ( Educational Documents )
ग्रामीण इलाके में सरकार की लापरवाही या ग्रामीण लोगों की लापरवाही की वजह से ही कई यों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं होता है इस वजह से किसी को भी नहीं पता होता कि उस व्यक्ति की आयु कितनी उसका जन्म तिथि क्या है।
इस परिस्थिति में वह व्यक्ति और उसके सगे संबंधी सब उसकी जन्मतिथि उसके एजुकेशनल डॉक्यूमेंट के आधार पर मनाते हैं।
गूगल मेरी उम्र कितनी है |
जैसे कि किसी बच्चे का उसके माता पिता ने बचपन में उसका जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाया थोड़ा बड़ा होने के बाद वह वह बच्चा स्कूल में दाखिला लिया जिसमें स्कूल स्टाफ द्वारा उसका जन्म तारीख पूछा गया लेकिन, उसके पास जन्म प्रमाण पत्र ना होने की वजह से स्कूल स्टाफ ने उसके माता-पिता की सहमति से अंदाजे से उसका जन्म तारीख डाल दिया जिससे कि उस बच्चे के बुढ़ापे तक या मरते दम तक उसका जन्म तारीख स्कूल स्टाफ द्वारा बनाया हुआ ही बन जाता है।
इस स्थिति में आप उस बच्चे की आयु कैसे पता कर सकते हैं इसके लिए आपको उसके स्कूल के मार्कशीट से उसकी जन्मतिथि पता करनी है और उसे ऊपर हमारे द्वारा बताए हुए तरीके में लागू कर रहा है जिससे कि आप उसकी आई प्राप्त कर सकते हैं। मेरी उम्र क्या है
यदि आपको किसी व्यक्ति की आयु जननी है और आपको उसका डेट ऑफ बर्थ या DOB पता है तब आप उसकी उम्र आसानी से निकाल सकते हैं। उस व्यक्ति की आयु पता करने के लिए नीचे के स्टेप्स का पालन करे:
- सबसे पहले आप उस व्यक्ति की जन्म तारीख को महीने दिन और साल के आधार पर जमाए
- उसके बाद आपको हमारे सबसे पहले तरीके एज केलकुलेटर में उसकी जन्म तारीख डालनी होगी
- उसके बाद आपको जिस दिन यह जिस साल में आप उस व्यक्ति की आयु पता लगाना चाहते हैं उसे भी महीने दिन और साल के आधार पर जमाए।
- महीने दिन और साल में जमाने के बाद उस स्थिति को एज कैलकुलेटर में डालें।
- कैलकुलेट का ऑप्शन दबाने के बाद आपको उस व्यक्ति का जन्म तारीख महीने दिन साल सब ज्ञात हो जाएगा।
👉 मेरी उम्र कितनी है ( Age Calculator ) 👈
यूट्यूब के आधार पर अपनी उम्र पता लगाइए। ( Youtube Age Prediction )
यूट्यूब से आपको अगर अपनी उम्र पता लगानी है तब आपको नीचे हमारे द्वारा दिए हुए वीडियो के आधार पर पता लगा सकते हैं । हमारे इस वीडियो में आपको एज कैलकुलेट करने की शॉर्ट ट्रिक्स और सरल सरल तरीके के बारे में बताया जाएगा जिसकी सहायता से आसानी से ज्ञात कर सकते हैं।
Vokal के आधार पर उम्र जानिए । Vokal Expert
गूगल के आधार पर अगर आपको अपनी उम्र पता लगानी है तब आप वह कल में जाकर सर्च करना पड़ेगा मेरी उम्र क्या है तब आपको वह कल के एक्सपोर्ट
meri umar kya hai . |
रघुवीर सिंह जी की वीडियो मिलेगी उन्होंने स्पष्ट भाषा में मेरी उम्र कितनी है से संबंधित जानकारियां दी है।
यह भी पढ़े – तुम्हारा नाम क्या है Google
Conclusion :–
मेरी उम्र कितनी है और मेरी उम्र क्या है प्रश्न से संबंधित आज हमने सभी जानकारियां तथ्यों के आधार पर प्राप्त की। जिसमें हमने आपको आज बताया एज कैलकुलेटर के बारे में और की आधार कार्ड से आप अपनी आयु कैसे जाने एजुकेशनल डॉक्यूमेंट , जन्म प्रमाणपत्र के आधार पर आप अपनी आयु कैसे पता लगा सकते हैं और गूगल असिस्टेंट से अपनी उम्र जाने Google meri umar kya hai ।
1 टिप्पणियाँ
जवाब देंहटाएंLove Calculator 💝